दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात के लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद से समूचे देश में हड़कंप है। तब्लीगी जमात के नौ जमातियों के टूंडला की जामा मस्जिद में आने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मस्जिद पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। हालांकि टूंडला पहुंचे नौ जमातियों को पुलिस फिरोजाबाद और आगरा के बता रही है।
मरकज से जुड़े तब्लीगी जमात के कोरोना संक्रमित होने और देश के विभिन्न राज्यों में फैलने से देश में दहशत का माहौल है। मरकज के तब्लीगी जमात में फिरोजाबाद के लोगों के भी शामिल होने की सूचना के बाद जिले का पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इधर, टूंडला की जामा मस्जिद में जमातियों की आने के सूचना पर बृहस्पितवार को प्रशासन अलर्ट हो गया।