तब्लीगी जमात से लौटकर 21 मार्च से सुहागनगरी में रह रहे सात में चार जमातियों को कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जमातियों के रुकने वाले इलाकों नैनी ग्लास चौराहे से माता प्रसाद कलावती स्कूल से दुर्गेश नगर तक, राधाकृष्ण मंदिर के पीछे का इलाका, आगाशाह मस्जिद से शीशग्रान तक, छपरिया मोहल्ला, हुसैनी चौराहा पूरा इलाका सील कर दिया गया है। लोगों को घर से न निकलने की हिदायत दी गई है।
फिरोजाबाद में जमातियों के रुकने वाले इलाकों की नाकाबंदी, धर्मस्थल किए सैनिटाइज