मैनपुरी जनपद के भोगांव के गांव गढ़िया गोविंदपुर निवासी माधुरी की हत्या प्रेमी ने नहीं, बल्कि परिजनों ने ही मान सम्मान की खातिर की थी। ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई, भाभी और बहन, बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस माता-पिता की तलाश कर रही है। बृहस्पतिवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया है।
थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया गोविंदपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की 16 वर्षीय पुत्री माधुरी 23 मार्च को घर से लापता हो गई थी। तलाश के बादपिता की ओर से गांव निवासी एक युवक पर साथ ले जाने का मामला दर्ज कराया था।
27 मार्च को माधुरी का शव गांव के पास एक खेत में नाला किनारे मिला था। गले में रस्सी का फंदा बंधा हुआ था। वहीं रस्सी पेड़ पर काफी ऊंचाई पर बंधी थी। घटनास्थल कोदेखकर साफ प्रतीत हो रहा था कि यह खुदकुशी नहीं बल्कि एक सोची समझी रणनीति के तहत की गई हत्या है।