कोरोना वायरस की महामारी के बीच विभिन्न देश भारत में रह रहे अपने नागरिकों को वापस ले जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय हिंदी संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का भी बुलावा आ रहा है। जापान व दक्षिण कोरिया के बाद अब पोलैंड के दो छात्रों के संबंध में संस्थान के निदेशक प्रो. नंदकिशोर पांडेय को दूतावास का पत्र प्राप्त हुआ है।
संस्थान के मीडिया समन्वयक डॉ. जोगेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक पोलैंड के छात्रों को चार अप्रैल को वतन वापसी करनी है। इसी दिन जापान के भी दो छात्रों को जाना है। दक्षिण कोरिया के छात्रों के जाने की तिथि अभी बताई जानी है।
संस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं को उनके देश वापस भेजे जाने के संबंध में कोई पत्र नहीं लिखा गया है। प्रति वर्ष अप्रैल तक विदेशी छात्र-छात्राएं संस्थान में रहते हैं। मई माह के पहले सप्ताह में इनकी वापसी होती है। इस वर्ष 27 देशों के 87 छात्र-छात्राओं ने संस्थान में रहकर पढ़ाई की।