अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए होली बाद होगा ट्रस्ट के गठन का एलान

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन का एलान होली बाद किया जाएगा। यह जानकारी सुन्नी वक्फ बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई बैठक के बाद चेयरमैन जुफर फारूकी ने दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, बैठक में वक्फ संपत्तियों के विवाद संबंधी रूटीन के मामलों को निपटाया गया है।


जबकि बैठक में ट्रस्ट के गठन का एलान और वक्फ बोर्ड के अभिलेखों से बाबरी मस्जिद का नाम हटाने के संबंध में फैसला लिए जाने की उम्मीद थी। दरअसल वक्फ बोर्ड को बाबरी मस्जिद का नाम अपने दस्तावेज से हटाने के बाद सुप्रीम कोर्ट व सरकार को सूचित करना है। लेकिन इन दोनों पर विचार नहीं किया गया।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में अयोध्या के रौनाही में पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद, इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, चैरिटेबिल अस्पताल और पब्लिक लाइब्र्रेरी का  निर्माण होना है। सूत्रों के मुताबिक सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इनके निर्माण के लिए ट्रस्ट की रूपरेखा तैयार कर ली है।