रविदास मंदिर मामला: सुप्रीम कोर्ट में पूर्व लोकसभा सांसद ने दायर की अवमानना याचिका

रविदास मंदिर मामले में पूर्व लोकसभा सांसद अशोक तंवर ने दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर के निर्माण को लेकर उच्चतम न्यायालय के समक्ष अवमानना याचिका दायर की है। अपनी याचिका में अशोक तंवर का कहना है कि अदालत ने उनकी रिट याचिका पर अक्तूबर 2019 में गुरु रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण, मूर्तियों और समाधि की बहाली को लेकर आदेश दिया था।